बाल
है यशोदा के, लाल नन्द नन्द के ।
ब्रज
के रज है, धुलि है मग के,
चिह्न
है कान्हा के, पग है चलन के ।
ग्वालन
के मोहन है, वट है कानन के,
चोर
है माखन के , नयन चतुरानन के ।
श्रीदामा
के साथी है, साथ है सुदामा के,
मित्र
है मधुमंगल के, पितृ प्रतिभानु के ।
संगी
है विशाल के, मनमीत है रसाल के,
बाहु
है सुबाहु के, बुभुक्षु भोज-भोज के ।
संदीपनी
के शिष्य है, प्रियतम है राधा के ,
सखा
है अर्जुने के , गोप ग्वाल संग के ।
शरण
है कमला के, नीर है कालिन्दी के,
चक्षु
में है सत्या के, वक्ष जाम्बवती के ।
भद्रा
के भरण है, प्रीति है मित्रबिन्द्रा से ,
स्नेह है लक्ष्मणा के, गोपिन के शेष है ।
गोपिन
के मीत है, प्रीति है सत्यभामा के,
सहोदर
है हलधर के, प्रवाह सुरसरि के ।
अनाथ
के नाथ है, प्राणनाथ लक्ष्मी के,
स्वामी
है रूक्मिणी के, ईश शेषनाग के ।
पितु
है भद्र के, तात है सुभद्र के,
हृदय
है सुभद्रा के, अरि वीरभद्र के ।
कमला
है चरण में, कमलनयन शेष पर ,
नभ
है नाभि में, दासी-सखा शीश पर ।
दिनकर
के ओज है, सरोज है जल के ,
हुताशन
है अनिल के, नभ नभचर के ।
गति
है ग्रहों के, भाव है स्वभाव के,
युग
है युगों के ये, योगीराज योग के ।
लयों
के छन्द है, तार है सितार के,
ताल
है मृदंग के, करताल कीर्तन के ।
मीरा
के वीणा है, सुर है श्याम के ,
भाग
है रहीम के, खान रसखान के ।
अरि
है तिमिर के, बसंत है शिशिर के,
रीती
है कुरीति के, ज्योति नयन के ।
ग्रन्थों
के वेद है, वेदना है दीन के,
प्रचूर
है अभाव के, मूल निर्मूल के ।
अकाल
के काल है , भिज्ञ है अनभिज्ञ के,
अनादि
है अनन्त के , ज्ञान प्रवीण के ।
रासों
के रास है, श्रृंगार है रसों के,
गंधर्व
है नृत्यों के, कुबेर धनराशि के ।
निष्कामी
के काम है, प्रलोभ है लोभ के,
निशा
है निशाचर के, अचर चराचर के ।
विष
है हलाहल के, अरि है कलह के,
सौन्दर्य
है रति के, उमंग देवकी के ।
अंग
है अनंग के, तीर है निषंग के,
पंकज
है पंक के, गरल भुजंग के ।
यश
है कुयश के , स्वरूप है अंश के,
विघ्नहरण
है गणेश के, शरण महेश के ।
ईश
है दिनेश के, पूजते सुरेश है,
शिखर
है विन्ध्य के, भजति दक्षेश है ।
शेष
है धरित्री, शीश है ये शेष के,
रूप
मगधीश के,
चरण जगदीश के ।
उद्धोषक
है युद्ध के, विदुर है नीति के,
गोपाल
है जगत के, बैरि शिशुपाल के ।