Posts

Showing posts from July, 2025

“Bank में शिकायत कैसे करें ? जब EMI, रिफंड या डिफॉल्ट में गड़बड़ी हो (2025 का Guide)” ............ Akhilesh Kumar Shukla

  बैंक में शिकायत कैसे करें ? EMI, रिफंड या डिफॉल्ट की गड़बड़ी में पहला कदम जब भी आपके साथ निम्नलिखित में से कोई मामला हो: 1.          EMI कट गई लेकिन खाता अपडेट नहीं हुआ 2.       लोन अकाउंट बंद होने के बाद भी बकाया दिख रहा है 3.       बैंक बार-बार कॉल कर रहा है जबकि सब भुगतान हो चुका है 4.       गलत DPD या डिफॉल्ट का मैसेज CIBIL में जा चुका है ... तो सबसे पहले आपको RBI से नहीं , बैंक या NBFC के Grievance Cell में लिखित शिकायत करनी चाहिए। --- Step-by-Step: बैंक/ NBFC में शिकायत कैसे करें ? Step 1: कस्टमर केयर को कॉल या ईमेल करें - SBI, ICICI, Bajaj, PostPe, किसी भी कंपनी की वेबसाइट पर कस्टमर केयर details होती हैं नोट- अपने केस का Ticket number ज़रूर लें उदाहरण: 1.         Subject: Request for EMI refund and account correction Message: My EMI of ₹6,069 was deducted on 5 July 2025 but not reflected. Kindly look into it...